Menu
blogid : 8248 postid : 56

नुकसान नहीं आईपीएल के फायदे भी देखें

खास बात
खास बात
  • 14 Posts
  • 51 Comments

iplइंडियन प्रीमियर लीग अर्थात आईपीएल आते ही हर तरह का बाजार गर्म हो जाता है. मीडिया से लेकर बॉलीवुड में इसको लेकर चर्चाए शुरू हो जाती है. इन सब चर्चाओं के बीच एक चर्चा ऐसी होती है जो हर आईपीएल के सीजन में देखी जाती है वह है आईपीएल के आने से……………………


.टेस्ट मैच जैसे बुनियादी खेल को काफी नुकसान होगा

.अंतरराष्ट्रीय मैचों में खिलाड़ी अपनी टीम के लिए टाइम नहीं दे पाएंगे

.बड़ी संख्या में खिलाड़ी अपने आप को अनफिट महसूस करेंगे

.चियर्स गर्ल्स के आने से हमारे समाज पर बुरा असर पड़ेगा आदि


अब मेन मुद्दा यह है कि क्या हम जिन्दगीभर आईपीएल के नुकसान के बारे में सोचकर रोते रहेंगे. उसकी गरिमा और महत्व को लेखों, आर्टिकल तथा टिपण्णी के माध्यम से कम करने की कोशिश करेंगे. हर क्रिया की प्रतिक्रिया जरूर होती है, उसी तरह किसी भी चीज की नकारात्मक पहलू के साथ सकारात्मक पहलू भी होते है जिस पर नजर डालने की जरूरत है.


हम आप सभी जानते हैं कि आईपीएल एक अंतराष्ट्रीय स्तर का खेल है जिसमे विश्व के बड़े-बड़े खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग के तर्ज पर बनाई गई आईपीएल ने थोड़ी ही समय में विश्व के मंच अपना फताका लहरा दिया है. अपने सफल आयोजन की बदौलत भारत और बीसीसीआई को ज्यादा फायदा हो रहा है. भारत की शाख में लगातार बढोतरी हो रही है. इस तरह का सफल आयोजन करके भारत दुनिया को यह बता रहा कि हम किसी भी बड़े इवेंट को आयोजन करने में सक्षम है. इससे भारत आगे विश्व के सामने ओलंपिक की दावेदारी भी कर सकता है.


देश में आईपीएल के होने से हमारे अपने उन खिलाडियों को देखने का मौका मिल रहा है जो कभी हासिए के कगार पर खड़े थे. अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना उनके लिए दूर की कौड़ी साबित थी. आज जब आईपीएल में उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है तो उनके साथ-साथ उनके परिवार की स्थिति भी काफी सुधरी है. बड़े और विश्व स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिल रहा है. अपने खेल से उन्हें काफी नाम और पहचान तथा अच्छे प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने का मौका मिलता है. रविद्र जडेजा, विराट कोहली, विनय कुमार आदि जैसे खिलाड़ी आईपीएल के रास्ते एकदिवसीय मैचों तक पहुंचे.


जहां आईपीएल ने खेल के रूप में भारत की पहचान विश्व के मंच पर रखा है वही दूसरी तरफ इसी आईपीएल ने देश में रोजगार भी पैदा करता है. इसलिए इसके बंद होने की कल्पना करने वाले एक तरह से एक उद्योग के बंद होने की बात करते हैं. जिसमे रोजागर करने वालों की संख्या हजारो तक है. जरूर आईपीएल से कुछ खामिया हो सकती है लेकिन खामियों के साथ कोई उद्योग अधिक लाभ रोजगार देता है तो यह बड़ी बात है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply